National: बोहरा समुदाय के शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन ने की पीएम से मुलाकात, इन बातों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। (National) बोहरा समुदाय के शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन ने आज एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
(National)मोदी ने स्वयं टि्वट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा , “ शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन के साथ अच्छी मुलाकात हुई। इस दौरान दाऊदी बोहरा समुदाय के सराहनीय सेवा प्रयासों के बारे में चर्चा हुई। ”
इससे पहले शहजादा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से भी भेंट की।
(National)नक्वी ने कहा , “ आज नई दिल्ली में अंत्योदय भवन में दाऊदी बोहरा समुदाय के शहज़ादा हुसैन बुरहानुद्दीन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से भेंट में विभिन्न सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण एवं रोजगारपरक कौशल विकास कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।” एक अनुमान के अनुसार देश में बोहरा समुदाय की आबादी करीब 20 लाख है।