दुर्ग

SBI के मैनेजर के साथ धोखाधड़ी के मामले का खुलासा, दिल्ली से 4 आरोपी गिरफ्तार, गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन सदस्य फरार, 1.5 लाख नगद , अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड बरामद

अनिल गुप्ता @दुर्ग। कुछ दिनों पहले मोहन नगर थाना दुर्ग के एसबीआई बैंक मैनेजर के साथ धोखाधड़ी की घटना हुई थी । राज्य में पहली बार इस तरीके से हुई वारदात को पुलिस ने बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए मैनेजर की रिपोर्ट पर तहकीकात शुरू की। 

सायबर सेल की टीम ने धोखेबाजों के द्वारा उपयोग में लाए गए मोबाईल नंबरों जाँच में लिया । 18 लाख रूपये के ट्रान्जेक्शन फ्लो की जानकारी सभी संबंधित बैंकों से ले कर उसके स्टेमेन्ट निकाले गए । फिर केवाईसी से खाता धारकों की पतासाजी की गई । इसमें एक बड़ी जानकारी पुलिस के हाथ लगी कि Indusind bank और ICICI bank के खातों में तकरीबन 14 लाख रूपये ऑन लाईन ट्रान्सफर किया गया है तथा तकरीबन 04 लाख रूपये फरीदाबाद के अलग- अलग एटीएम से निकाले जाने की जानकारी मिली।

इस मामले रकम ट्रान्सफर के लिये उपयोग किये गये खाते जालंधर, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के लोगों के नाम पर घटना के कुछ समय पूर्व ही खाते खोले गये थे तथा धोखाधड़ी की पूरी रकम इन्ही खातों में ट्रान्सफर होकर निकाली गई है तथा लाखों की रकम को दिल्ली हरियाणा के अलग अलग स्थानों के एटीएम से कैश विड्राल भी किया गया है । पुलिस टीम को फरीदाबाद स्थित एटीएम से पैसा निकाले जाने की सूचना मिलने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर 4 आरोपियों विकास टिंगरा , पुनीत उफ डम्पी , मुन्ना साव तथा पवन मांझी को गिरफ्तार किया गया जो कि अलग – अलग राज्यों के निवासी है।

इन सभी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तब इनके द्वारा संगठित गिरोह के रूप में धोखाधड़ी का काम करने की पुष्टी हुई ।

Related Articles

Back to top button