क्राईम

Disclosure: महिला की हिम्मत तो देखो! फर्जी ASI बनकर बिना मास्क लगाए लोगों का काटती थी चालान, ऐसे खुला पोल

नई दिल्ली. (Disclosure) दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी महिला ASI को गिरफ्तार किया है.

महिला के खिलाफ शिकायत मिली है कि जैसे ही कोई बिना मास्क के नजर आता,

उसे पकड़ लेती और तुरंत चालान बुक खोल कर 500 का चालान काट देती.

(Disclosure) तमन्ना इस तरह से वर्दी पहनती की सामने से अगर कोई पुलिस वाला भी आ जाता तो नहीं पहचान पाता.

तमन्ना नेम प्लेट भी लगाती और सख्ती के साथ लोगों से बात करती

ताकि कोई भी उस पर बिल्कुल भी शक नहीं कर सके.

बुधवार के दिन भी हर रोज़ कि तरह तमन्ना सुबह के वक्त वर्दी में घर से चालान बुक लेकर शिकार की तलाश में निकली

(Disclosure) लेकिन बुधवार तमन्ना के लिए अच्छा दिन नहीं था.

Rajasthan में सियासी हलचल तेज, बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, मुश्किल में गहलोत सरकार

 

जब तमन्ना ने बिना मास्क लगाए एक शख्स को रोका और चालान भरने को कहा तो उसे शक हो गया और उसने तुरंत

तिलक नगर थाने में संपर्क किया.

तिलक नगर थाने की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और महिला को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अब ये पता लगा रही है कि आखिर तमन्ना ने कहां से ये जाली चालान बुक और वर्दी बनवाई,

यहां तक कि फर्जी नेम प्लेट भी बनवा ली.

Related Articles

Back to top button