Uncategorized

गर्मी में जनता हो रही हलाकान, पाइप लाइन के ज़रिए घरों तक पहुंच रहा गंदा पानी, निगम की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

बिलासपुर। जिले में पिछले कुछ दिनों से टेस्टिंग के दौरान पाइपलाइन के जरिए गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। इसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम अंतर्गत स्वच्छ जल की सप्लाई के लिए अमृत मिशन के तहत पाइपलाइन के जरिए घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, घरों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम द्वारा अमृत मिशन प्लांट बनाया गया है.. लेकिन पिछले कुछ दिनों से टेस्टिंग के दौरान गंदा पानी पाइपलाइन के जरिए घरों तक पहुंच रहा है।

जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही पानी की दिक्कत होने का नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि, प्लांट में टेस्टिंग चल रही है इसलिए पाइप के जरिए गंदा पानी आने की समस्या हो रही है और जल्द ही समस्या से निदान का लिया जाएगा. लेकिन अब तक निगम द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुईं है..

Related Articles

Back to top button