राजधानी पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट को चलाने के आरोप में केरल की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नवी मुंबई का है.
नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (एएचटीसी) के अधिकारियों ने शनिवार शाम सीबीडी बेलापुर इलाके में एक आवासीय परिसर में छापेमारी की है. एक गुप्त सूचना के आधार पर एएचटीसी टीम के सदस्यों ने फ्लैट पर छापा मारा, तो वहां पर धड़ल्ले से देहव्यापार चल रहा था.
एएचटीसी टीम ने वहां से कनकम्मा (55) नामक एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो कि केरल की रहने वाली बताई जा रही है. यहां से एक लड़की का रेस्क्यू भी किया गया है. इसके बाद सीबीडी बेलापुर थाने में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बताते चलें कि इसी साल फरवरी में पुलिस ने नवी मुंबई में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. यहां स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने देह व्यापार के इस काले धंधे की सरगना एक महिला को गिरफ्तार किया था. दो लड़कियों का रेस्क्यू भी किया गया था.