छत्तीसगढ़रायगढ़

शहर के चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण और सड़क निर्माण होगा: महापौर

नितिन@रायगढ़.. शहर की निगम सरकार शहर की सड़कों के निर्माण और चौक- चौराहों के सौंदर्यीकरण के मामले में काफी पीछे हो गई है। जिसकी वजह से शहर का विकास पिछले तीन सालों से लगभग रुक सा गया है। ऐसा आरोप जिला भाजपा की मुखर वक्ता और नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने शहर सरकार पर लगाया है।

उनका कहना है कि एक तरफ प्रदेश के मुखिया अपने भाषणों में राज्यभर के नगरीय निकायों के विकास के लिए काफी पैसे देने की बात कहते रहते है। मगर रायगढ़ नगरीय क्षेत्र में स्थिति उलट दिखाई देती है। नेता प्रतिपक्ष ने शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके घड़ी चौक में सालों से बिगड़ी हुई घड़ी को भी मुद्दा बनाया था।

बजट और योजना दोनो तैयार

इधर उनके आरोपों को गंभीरता से लेते हुए महापौर जानकी काटजू ने कहा है कि शहर के विकास के लिए बजट और योजना दोनो तैयार की जा चुकी है। इस क्रम में शहर की सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ किया जा चुकी है।

निगम सरकार 7 करोड़ रुपए का बजट दिया

उनके अनुसार इस कड़ी में निगम सरकार ने मरीन ड्राइव के दोनों तरफ के लिए निगम सरकार 7 करोड़ रुपए का बजट दिया है। जिसका टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य प्रारंभ हो गया है । इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मार्ग से सावित्री नगर बोईरदादर और कोतरा रोड जूट मिल के सड़कों के मरम्मत के लिए 3 करोड़ का बजट निगम के द्वारा दिया गया है। जिसका टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के लिए निर्माण के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने रायगढ़ प्रवास पर 10 करोड़ रु का बजट देना स्वीकार किया था।

आप देखिएगा आने वाले कुछ समय के बाद नगर निगम क्षेत्र की सभी सड़के धूल गड्ढों से मुक्त हो जाएगी। यही नहीं उन्होंने घड़ी चौक की बिगड़ी हुई घड़ी को भी तत्काल सुधरवाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button