मध्यप्रदेश

Katrina के गाने पर पति संग सरकारी अस्पताल में जमकर थिरकी BMO मैडम, उधर तड़पते रहे मरीज, वीडियो वायरल

जबलपुर। एमपी के जबलपुर जिले की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) जोया खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शहपुरा में BMO जोया ने पति इमरान खान के साथ कटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म भारत का गाने ‘हैंडपंप नल बालमा हाथे दा नल बालमा मोरे अंगना में…’ पर जबरदस्त ठुमके लगाए. वीडियो 26 जनवरी की देर शाम का बताया जा रहा है. वीडियो 26 जनवरी की देर शाम का बताया जा रहा है. इस दौरान यहां भर्ता-बाटी की पार्टी भी रखी गई थी. इस दौरान बाकायदा म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया था.

जानकारी के मुताबिक, BMO ने ये शोर-शराबा उस जगह किया, जहां गर्भवती महिलाएं भर्ती थीं. उन्होंने इस बात को पूरी तरह नजरअंदाज किया.

पीड़िता के पति को धमकाया

जानकारी के मुताबिक, ये मामला बेलखेड़ा निवासी रमेश रजक नाम के शख्स का था. वह अपनी पत्नी की नसबंदी कराने एक बार शहपुरा अस्पताल आया था. अस्पताल में उसकी पत्नी को बेहोश कर ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, लेकिन ऑपरेशन नहीं किया. महिला को होश आने के बाद हंगामा मच गया. रमेश ने इस घटना की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी थी. इसके बाद जोया के पति इमरान ने रमेश रजक को धमकाया था. उससे कहा था कि अगर वह शिकायत वापस नहीं लेगा, तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे.

Related Articles

Back to top button