क्राईम

Diamond Trafficking: 26.50 लाख के 477 नग हीरे जप्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। (Diamond Trafficking) जिले में हीरा तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक अंतराज्यीय तस्कर है। पुलिस ने आरोपियों के पास 477 नग हीरे जप्त किये हैं। जिसकी कीमत 26,50 लाख बताई जा रही है। (Diamond Trafficking) दोनों तस्कर गरियाबंद जिले से हीरे  लाकर महासमुंद , कोमाखान और बागबाहरा मैं लाकर बेचते थे । (Diamond Trafficking) दोनों हीरा तस्कर उड़ीसा प्रांत के रहने वाले बताए जा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button