
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के छुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 30 नग अवैध हीरा जैसे चमकीला पदार्थ के साथ तीन तस्करों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तस्कर ओड़िसा राज्य की ओर से आ रहे थे। तभी सूचना पर ग्राम मोंगरा में घेरा बंदी कर तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर चंद्रशेखर ठाकुर, आंनद राम ,सदाराम छुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है, जो अवैध रूप से हीरा तस्करी कर रहे थे। जप्त हीरे की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। छुरा थाना में नया कानून लागू होते ही यह पहली बड़ी कार्यवाही है ।