छत्तीसगढ़जिले

Marwahi: राजीव गांधी किसान न्याय योजना राशि अंतरण कार्यक्रम, कार्यक्रम पेंड्रा के मल्टीपरपज स्कूल में वर्चुअली आयोजित, 13, 976 किसानों के खाते में 9 करोड़ की राशि अंतरित

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राशि अंतरण कार्यक्रम पेंड्रा के मल्टीपरपज स्कूल में वर्चुअली आयोजित की गई। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र शर्मा कृषक कल्याण परिषद के अनुपस्थिति में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में भव्य कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। साथ ही युवा आयोग सदस्य उत्तम वासुदेव, अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य अर्चना पोर्ते सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअली राजीव गांधी किसान योजना के तहत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के 13हजार 976 किसानों के खाते में 9करोड़ रुपए अंतरण किया।

मुख्य अतिथि और जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।मुख्यमंत्री ने आज आतंकवाद विरोध दिवस पर शपथ भी दिलाई, जिले की कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने जिले के किसानों को तीनों योजनाओं की जानकारी दी वही मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए हर्ष का दिन है, कोरोना के समय जहां देश में आर्थिक तंगी थी तब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने तीनों योजनाओं के तहत आर्थिक लाभ पहुंचाया किसानों ग्रामीणों युवाओं और महिलाओं की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं।

सभी किसानों को पात्रता के अनुसार शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने और तीनों योजनाओं से खाते में राशि अंतरित कर हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button