10 लाख युवाओं को रोजगार और 2500 मासिक बेरोजगारी भत्ता देने के वादा खिलाफी के सम्बन्ध मे धरना व तहसील का घेराव

गोपाल शर्मा@जांजगीर चाम्पा. छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने अथवा 2500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था । यह वादा उन्होंने गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाकर किया था । लेकिन सत्ता प्राप्ति के पश्चात वह अपने वादों को भूल गए और ना ही युवाओं को रोजगार दे पाई और ना ही बेरोजगारी भत्ता। ऐसे में छत्तीसगढ़ का युवा जिन्होंने इस सरकार को भरोसा करके वोट दिया था.
वह युवा अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है और आक्रोशित है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने उसके साथ धोखा किया है । कांग्रेस सरकार को अपने जन घोषणा पत्र के वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार ना देने की स्थिति में हर माह 2500 रुपये भत्ता के हिसाब से विगत सता प्राप्ति के बाद का प्रत्येक माह का भता देना होगा ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा चन्द्रपुर विधानसभा के समस्त कार्यकर्ता युवाओं की आवाज बनकर मांग कर रहे है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार दें अन्यथा हम सब विधानसभा के युवा 24 अगस्त को रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे ।