छत्तीसगढ़बालोद

सड़क पर कब्जा करके धर्मकांटा कर रहे हैं संचालित

मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला मुख्यालय मे पाररास बायपास पर व्यापारी अजय सांखला ने सड़क पर कब्जा करके धर्मकांटा संचालित कर रहे है ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं होना भ्रष्टाचार के संदेह को जन्म दे रहा है कार्यवाही के नाम पर जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है।

प्रशासन पिछले 2 वर्षों से रसूखदार व्यापारी को अवैध रूप से धर्मकांटा संचालन करने में हरसंभव मदद कर रहे है इस पर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता एवं राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी की प्रतिक्रिया संदेह के दायरे में है जबकि लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग के तरफ से पटवारी द्धारा सीमांकन किया गया था जहां निरीक्षण उपरांत पाया गया कि गुरुदेव एग्रो इंडस्ट्रीज धर्मकांटा का एक हिस्सा पीडब्ल्यूडी विभाग सीमा क्षेत्र में है।

वही पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन अभियंता मघेश्वर प्रसाद ने मीडिया के सवाल पर साफ-साफ कह दिया कि धर्मकांटा के संचालक को अतिक्रमण हटाने की नोटिस दिया जा चुका है। जिसे दरकिनार कर दिया है। उक्त व्यापारी ने अपने भूमि के अलावा सड़क की भूमि पर कब्जा कर धर्मकांटा बना लिया है उन्होंने कड़े रुख अपनाते हुए राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की मदद से 3 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button