छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा के इस कार्यकाल का सत्र हुआ समाप्त, सीएम ने कहा – यहां की परंपरा पूरे देश के लिए आदर्श

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के इस कार्यकाल का सत्र अब समाप्त हो चुका है। इस दौरान विधानसभा में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरने का प्रयास किया, वहीं सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया। विधानसभा के सत्र के दौरान अपने प्रश्नों से क्षेत्र की समस्याओं को उठाने वाले उत्कृष्ट विधायकों का इस दौरान सम्मान किया गया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने नई महिला विधायकों की सक्रियता को लेकर संतोष जाहिर किया, साथ ही कहा कि जिस तरह से नए विधायक संसदीय परंपराओं को सीख रहे हैं और विशेष रूप से जिस तरह से महिला विधायकों ने अपनी सक्रियता का परिचय दिया है, वह सराहनीय है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की संसदीय परंपराओं को लेकर कहा कि यहां की परंपरा पूरे देश के लिए आदर्श है, साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के साथी सत्र के दौरान संसदीय परंपराओं के अनुकूल व्यवहार करते नजर आए हैं।

Related Articles

Back to top button