ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बस्तर के 271 स्कूलों में स्मार्ट क्लास, 17 हजार बच्चों को मिलेगा फायदा

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के 271 स्कूलों में अब स्मार्ट क्लासेस लगाई जाएंगी। यह पहल संपर्क स्मार्ट स्कूल प्रोजेक्ट के तहत की जा रही है, जिससे जिले के लगभग 17 हजार बच्चों को सीधे लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है।

इस योजना के अंतर्गत चयनित स्कूलों को निशुल्क टीवी सेट और संपर्क टीवी स्मार्ट स्कूल किट प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से बच्चे गणित, अंग्रेजी और विज्ञान की पढ़ाई इंटरैक्टिव तरीके से कर पाएंगे। बस्तर के स्कूलों में संपर्क टीवी डिवाइस, स्मार्ट शाला ऐप, गणित-इंग्लिश किट और एक हज़ार से अधिक घंटे का ऑफलाइन कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा।

शिक्षण प्रक्रिया को रोचक बनाने के लिए 2700 वीडियो, 30 हजार से अधिक गेमिफाइड प्रश्न और 100 से अधिक विज्ञान प्रयोग शामिल किए जाएंगे। बच्चों को खेल-आधारित और इंटरैक्टिव शिक्षा के माध्यम से सीखने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही जिले के 120 शिक्षकों को एससीईआरटी और एनआईपीयूएन भारत लक्ष्यों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षकों को आधुनिक टीचिंग-लर्निंग मटीरियल (TLM) और प्रभावी शिक्षण पद्धति से तैयार किया जाएगा। इस पहल से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा और गणित, अंग्रेजी कौशल में सुधार आएगा। दूरदराज के स्कूलों में भी ऑफलाइन कंटेंट के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य के 33 जिलों के लगभग 50 हजार स्कूलों में 36 लाख से अधिक बच्चों को इस प्रकार की शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। संपर्क स्मार्ट स्कूल प्रोजेक्ट से शिक्षा को तकनीकी और इंटरैक्टिव बनाकर बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है। इस पहल से न केवल बस्तर जिले बल्कि पूरे राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button