देश - विदेश
Bangalore: दक्षिण अफ्रीकी देशों से बेंगलुरु आए 10 विदेशी नागरिक लापता, फोन भी बंद, प्रशासन की उड़ी नींद

बेंगलुरु। (Bangalore) दक्षिण अफ्रीकी देशों से आए 10 विदेशी नागरिक बेंगलुरु से लापता हो गए हैं. बेंगलुरु महानगरपालिका और स्वास्थ्य अधिकारियों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. सभी विदेशी नागरिक दक्षिण अफ्रीकी देशों से आए हैं. इनके फोन भी बंद जा रहे हैं. इन यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जो पता दर्ज किया था, उस पर भी ये नहीं मिले हैं.
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इनकी तलाश में जुटा है. इनके फोन भी ऑफ हैं. इन यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जो पता दर्ज किया था, उस पर भी ये नहीं मिले हैं.
बता दें कि (Bangalore)कल यानी कि गुरुवार को बेंगलुरु से ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए थे. दोनों मरीज 66 और 46 साल के हैं. (Bangalore) दोनों में हल्के लक्षण मिले हैं. इसके अलावा इन मरीजों के सभी संपर्कों की समय से पहचान हो गई है और इनके टेस्ट किए गए हैं.