Dhamtari: 1 दुकान और 4 चोरियां, लॉकडाउन से लेकर अब तक हजारों पार, मगर पुलिस के गिरफ्त से बाहर चोर

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) शहर के घड़ी चौक के करण सायबर कैफे में बुधवार को रात्रि चोरों ने धावा बोला हैं. बता दे कि चोरों ने एक ही दुकान में लगातार 4 बार चोरी के वारदात को अंजाम दिया है. वही चोरों का अब तक पता नहीं चल पाया है. (Dhamtari) दुकान मालिक करण विश्वकर्मा ने बताया कि दुकान के पीछे के दरवाजे से पहली चोरी कोरोना काल के कारण लॉकडाउन के समय हुआ था.
Balod: यातायात ठप, सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार, आक्रोशित किसानों का हल्लाबोल
(Dhamtari) वही मोबाइल और गल्ले से 1500 रु नगद चोरी कर ले गए थे. लेकिन इस बार अक्टूबर और नवंबर महीने वाले हफ्ते में तीन बार चोरियां हुई है. जिसमे एक लेमिनेशन मशीन ,टुल्लू पंप ,एक पंखा, और दुकान के पीछे रखे लोहे के कबाड़ी का सामान को चोर चोरी करके ले उड़े. जिसके बाद प्रार्थी ने थाने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाया है..फिलहाल कोतवाली पुलिस मोके पर जा कर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है..
Janjgir-Champa: जिला पंचायत सीईओ की समीक्षा बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिये ये निर्देश