आसमान से जमीन पर गिरा हेलीकॉप्टर…रेस्क्यू के दौरान बड़ा हादसा

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के केदारनाथ में मरम्मत कार्य के लिए एमआई-17 विमान से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा हेलीकॉप्टर शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया….दरअसल, खराब खड़े हेलीकॉप्टर को एयर-लिफ्ट कर केदारनाथ से देहरादून लाते वक्त ये हादसा हुआ…गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है….बताया गया कि उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर की टोचन चेन टूटी थी और ये नीचे जा गिरा….आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर चकनाचूर हो गया..जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. अहम ये है कि क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में 24 मई 2024 को तकनीकी खराबी आई थी… और उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी.