Dhamtari: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या, जांच में खुलासा,24 अप्रैल को नहर के पास मिली थी युवक की लाश

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के रुद्री के पास नहर में 24अप्रैल को 20 साल के युवक भावेश देवांगन की लाश मिली थी। 3 दिनों की जांच के बाद मामले का खुलासा हो गया है, रुद्री पुलिस ने मृतक के 3 दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग इस हत्या की वजह बना।
इस मामले में मृतक , सभी आरोपी और त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का केंद्र युवती बनी है। सभी कांकेर जिले के रहने वाले हैं। लेकिन इस योजनाबद्ध हत्या को धमतरी में अंजाम दिया गया… रुद्री थाना पुलिस ने जांच में पाया कि मुख्य आरोपी युवक उमाशंकर नागे का युवती के साथ 3 साल से प्रेम संबंध था,लेकिन करीब 2-3 माह से मृतक भावेश देवांगन भी युवती से बात करने लगा था। इस पर उमाशंकर और भावेश के बीच विवाद और मारपीट भी हुई थी। इसी विवाद के बाद उमाशंकर ने भावेश को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने का प्लान बनाया.. इसमे अपने दोस्तों की भी मदद ली…

योजना के मुताबिक 23 अप्रैल को उमाशंकर और यशवर्धन मृतक भावेश के घर गए और पार्टी करने की बात पर राजी किया और अपने साथ बाइक पर धमतरी ले आये। धमतरी में उमाशंकर ने एक और दोस्त विकास को भी अपने साथ लिया, विकास धमतरी में किराए का कमरा लेकर रहता है। ये चारों शराब खरीद कर रुद्री नहर के किनारे गए वहाँ भावेश को जम कर शराब पिलाई. उसके नशे में धुत्त होने के बाद उसके कपड़े उतारे और गहरे पानी में फेंक दिया। इसके बाद भावेश का मोबाइल पर्स और बाइक लेकर चले गए। विकास को धमतरी में छोड़ दिया। उमाशंकर और यशवर्धन इसके बाद कांकेर की ओर लौटने लगें। रास्ते मे जंगल के अंदर सबूत मिटाने के इरादे से मृतक भावेश की बाइक को जला दिया, बाद में 24 अप्रैल को भावेश की लाश घटना स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर नहर में बरामद की गई थी

शुरू में इस घटना को एक हादसा समझा जा रहा था, लेकिन मौके से मृतक के पर्स, मोबाइल का गायब होने, और कांकेर के जंगल मे जली हुई बाइक का मिलना और इन सबके बाद मृतक के मामा का लगातार इसको हत्या होने का दावा करना, इससे पुलिस गहराई से जांच के लिए दबाव में आई, दोस्तो से पूछताछ के सिलसिला चला, और आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया और इसको अंजाम देने की वजह का भी खुलासा कर दिया।

Exit mobile version