Dhamtari: कांग्रेसी ठेकेदारों को नहीं दिया जाएगा काम, कांग्रेस नेता का बयान, जल्द बनेगा नया भवन

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले  अब जल्द कांग्रेस पार्टी का नया भवन बनाया जाएगा। करीब 11 हज़ार फुट के प्रस्तावित भवन को 8 माह में पूरा किया जाएगा। कांग्रेस ने साफ कहा है कि धमतरी सहित जिन जिन जिलों में भवन प्रस्तावित है। निर्माण का ठेका वही के स्थानीय एजेंसी को ही दिया जाएगा।

COVID 19 टीकाकरण की तैयारियां पूरी, इन 3 स्थानों पर होगा मॉकड्रिल,CMHOने दी जानकारी

(Dhamtari) लेकिन कांग्रेसी ठेकेदारों को काम देने से पार्टी परहेज करेगी। ये अहम बयान प्रदेश कॉंग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने धमतरी में दिया है। (Dhamtari) राम गोपाल अग्रवाल और वरिष्ठ कांग्रेसी गिरीश देवांगन ने इस संबंध में प्रेसवार्ता आयोजित कर पार्टी की तैयारियों को साझा किया।

Chhattisgarh: राजिम रवाना होने से पहले सीएम का बयान, कहा- समर्थन मूल्य की वजह से देश के किसान कर रहे आंदोलन

 दरअसल धमतरी सहित प्रदेश के कई जिलों में मौजूद कांग्रेस भवन या तो काफी पुराने हो चुके है या काफी छोटे है, बरसो से इनकी मरम्मत तक नही हुई है, अब सत्ता में आने के बाद संगठन के संसाधनों को भी कांग्रेस फिर से खड़ा कर रही है

Exit mobile version