Dhamtari: हाथी के कुचलने से महिला की मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

संदेश गुप्ता@धमतरी। हाथी के कुचलने से महिला की मौत हो गई। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। मृतका का नाम भूमिका मरकाम 45 वर्ष हैं। टाइगर रिजर्व के कक्ष क्रमांक 348 का घटना हैं। मौके पर पहुँचकर टाइगर रिजर्व उपनिदेशक अरुण जैन ने पुष्टी की हैं।

जानकारी के मुताबिक हाथी महिलाओं को दौड़ाने लगा। बाकी महिलाएं किसी तरह जान बचाकर भाग निकली. एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला. मृतक महिला सिहावा थाना इलाके के ग्राम पाईकभाटा की रहने वाली बताई जा रही है.

इधर घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की मौके पर पहुँच रहे है. ग्रामीणों ने बताया गया कि बीते रात से पावद्वार के डैम के पास क्षेत्र में एक हाथी घूम रहा है. जिसके बाद से ग्रामीणों में दशहत है.

इस मामले में सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व उपनिदेशक अरुण जैन ने बताया कि घटना आज सुबह साढ़े 8 बजे ,कक्ष क्रमांक 348 का है. हम भी घटना स्थल पर जा रहे हैं.


Exit mobile version