धमतरी

Dhamtari: क्या अब धमतरी के गांधी मैदान का रहेगा ऐसा ही खूबसूरत नजारा ?….या फिर चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) ऐतिहासिक गांधी मैदान का निगम ने लाखों रुपये लगा कर रूप निखारा।  चेकर टाइलस, ग्रेनाइट, गेट, स्टील के ग्रिल, शहर के शुभ चिंतकों ने इसे अपने लिए मुफीद पार्किंग मान लिया और शुरू हो गई अवैध पार्किंग, निगम की पिछली सरकार और मौजूदा निजाम ने इस समस्या से आंखे मूंदे रखी, एक नो पार्किंग का बोर्ड तक नही लगाया, (Dhamtari) जिससे अवैध पार्किंग को शह मिली।

Jagdalpur: नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, 1 लाख का था इनाम, लूट,हत्या जैसे कई अपराधों में रह चुका है शामिल

(Dhamtari) लेकिन शहर का एक बड़ा तबका इस बेतरतीबी से नाराज चल रहा था, कोतवाली में जब नए थाने दार ने काम सम्हाल तो इस अवैध पार्किंग के ऊपर सीमित कार्रवाई कर के अघोषित चेतावनी दी।

फिर भी मामला पूरी तरह से नही सम्हला अब भाजपा की सभा के बाद से गांधी मैदान के दोनों गेट संकल से बांध दिए गए है, जिससे सिर्फ बाइक ही आ जा सकती है।

नतीजा ये की मैदान खाली ,खुला खुला और खूबसूरत लग रहा है, ये नज़ारा शहर वालो को भी खूब लुभा रहा है, अब सवाल और आशंका यही है कि क्या ये इंतजाम आगे भी कायम रहेगा, सब कुछ बा अदब बा मुलाहिजा रहेगा या चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात हो जाएगा..

Related Articles

Back to top button