धमतरी
Dhamtari: आखिर क्यों परेशान है परिजन, करना पड़ा कलेक्टर से शिकायत

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में निजी स्कूलों की मनमानी से पालक त्रस्त हो चुके हैं, ऐसे पालकों ने अपनी शिकायत कलेक्टर के सामने सुनाई और कार्रवाई की मांग की है, (Dhamtari) जिले में बीते दो साल से कोरोना के कारण स्कूल खुले ही नहीं, (Dhamtari) ऑनलाइन ही पढ़ाई होती रही है, इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन पूरी फीस वसूलने के दबाव बना रहे है, पालकों ने इसे प्रताड़ना बताया है, इस मामले में धमतरी कलेक्टर ने शिकायत की समीक्षा के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.