संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में भाजपा ने छुपकर पुतला जलाया और नई परंपरा शुरू कर दी। दरअसल बठेना गाँव मे 5 लोगो की मौत की जांच का मुद्दा था।
जिस पर भाजपा का आरोप है कि सरकार इसमे ढिलाई बरत रही है। इसी बात को लेकर धमतरी के घड़ी चौक पर सरकार का पुतला जलाने का आयोजन किया गया था।
(Dhamtari) लेकिन पुलिस ने भी इतने सख्त पहरे बैठा दिए थे कि भाजपाइयों को दुकान के पीछे जाकर चुपचाप पुतला जलाना पड़ा। हालांकि इसमें भी पुतले को बुझाने में पुलिस कामयाब रही और पुतला पूरी तरह नहीं जलने दिया।
(Dhamtari) इस मामले में भाजपा नेताओं ने सफाई देते हुए कहा कि पुतला छुप कर नहीं जलाया। बल्कि पुलिस ने पुतले को सड़क पर लाने से पहले ही रोक दिया था।