Dhamtari: आखिर क्यों भाजपा को सरकार के खिलाफ करना पड़ रहा आंदोलन, ये हैं वजह

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में भारतीय जनता पार्टी अपने 15 साल के शासन में जो काम नही कर सकी अब उन्ही मुद्दों को मौजूदा कांग्रेस सरकार के सामने उठा रही है, और आंदोलन कर रही है। मामला धमतरी जिले का है। जहाँ नगरी तहसील में आने वाले बेलर पंचायत को उपतहसील बनाने की मांग की, और कुकरेल उपतहसील को तहसील के दर्जा देने की मांग शामिल है।

Chhattisgarh: शिक्षाकर्मियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने खोला खोता, बस्तर से हुई शुरूआत, खुशी से छलके आंसू

(Dhamtari) ये दोनों काफी पुरानी मांग है। लेकिन आज तक अधूरी है। जनता किसी मांग को पहले की सरकार ने पूरी करने का वादा किया था। पर निभा नही सकी अब, खुद।

Natioanl: किसानों का प्रदर्शन, दिल्ली कूच पर अड़े किसान, अस्थाई जेल बनाएगी पुलिस, 6 ग्रीन लाइन पर मेट्रो बंद

 (Dhamtari) भाजपा ही इन्ही मुद्दों पर आंदोलन कर रही है। बेलर पंचायत में भाजपा ने प्रदार्शन किया और इन दोनों मांगो को लेकर प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। इस आंदोलन में नगरी के दो पूर्व विधायक सहित जिले के प्रमुख भाजपा नेता शामिल हुए।

Exit mobile version