छत्तीसगढ़बीजापुर

आदिम तेलंगा समाज समिति का तीन दिवसीय महासम्मेलन , महासम्मेलन में संस्कृति का प्रदर्शन कर समाज के विशेषता का किया वर्णन 

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले के कोतापाल में आदिवासी तेलंगा (तेलगा)  समाज के द्वारा आदिम तेलंगा समाज समिति द्वारा तीन दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया । तेलंगा ( तेलगा) समाज के जाति मात्रात्मक त्रुटी के चलते इन्हें पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किया है ,उसमें समाज की मांग है कि हमारी संस्कृति व विभिन्न परम्परा पूरी आदिवासी समुदाय से वंचित है। जिसका अध्ययन कर सरकार निर्णय लें व तेलंगा समाज जो पिछले कई वर्षों से आदिवासी वर्ग में सम्मिलित होने सँघर्ष कर रहे हैं। उनके विचार पर अमल किया जाए। महासम्मेलन में संस्कृति का प्रदर्शन कर समाज के विशेषता पर वर्णन किया । वर्षो से चली आ रही आदिवासी संस्कृति और परंपराओं से वंचित बस्तर के तेलंगा जाति के जीविका आदिवासी संस्कृति में अपनी अलग पहचान है ।

समाज के महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम , आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष अशोक तलंडी, महार समाज प्रतिनिधि, व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।।

Related Articles

Back to top button