छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
मंदिर में धावा बोलने वाला आरोपी निकला नाबालिग, गिरफ्तार, नगदी रकम और मोबाइल बरामद

गोपाल शर्मा@जांजगीर चाम्पा। जिले में नैला चैकी अंतर्गत नहरिया बाबा मंदिर के पास मौजूद राम मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी व चढ़ावे की रकम को पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंदिर को निशाना बनाने वाला नाबालिग है जिसने रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी ने दानपेटी से करीब साढ़े तीन हजार और मंदिर में चढ़ावे की करीब पांच सौ रुपयों को पार कर दिया था। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के बाद आरोपी की पहचान हुई जिसके बाद उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास कुछ नकदी रकम और मोबाईल बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जा रहा है।