संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) शहर के सोरिद के पास पुल से आईसर नीचे गिर गई। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर से बलौदाबाजार जा रही आईसर अनियंत्रित होकर रात्रि करीब 3:00 बजे पुल के नीचे गिर गई। आइसर में ड्राइवर मौजूद था,जैसे तैसे कर ड्राइवर पुल के ऊपर आया। उसे हल्की चोट भी आई है.
इधर सुबह होते ही लोगों ने जब आइसर को पुल के नीचे देखा तो, हड़कंप मच गया। तब तत्काल आसपास के लोगों ने सिटी कोतवाली को संपर्क किया और पुल के ऊपर जमा भीड़ को हटाया। वही सिटी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ठंड के वजह से धुंध ज्यादा था। जिस वजह से ड्राइवर वाहन को संभाल नहीं पाया,और अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई, ड्राइवर को किसी भी प्रकार की ज्यादा चोट नहीं आई है ।