धमतरी

Dhamtari: जब डॉक्टर ने महिला के कान के अंदर माइक्रोस्कोप से देखा….तो फटी की फटी रह गई आंखे…

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) अक्सर लोगों को जमीन पर सोने की आदत होती है. लेकिन बरसात में खतरा दोगुना बढ़ जाता है.  ऐसे में डॉक्टर लोगों को नीचे सोने से बचने की सलाह देते हैं. मगर लोग बातों को अनसुना कर देते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता हैं. ऐसे ही एक मामला धमतरी से सामने आया है. (Dhamtari) जिसके बाद आप भी नीचे सोना बंद कर देंगे.

(Dhamtari) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला अस्पताल में आई एक महिला ने डॉक्टर को कुछ ऐसी ही समस्या सुनाई. डॉक्टरों ने जब माइक्रोस्कोप से कान के अंदर देखा तो उनकी भी आंखें फ़टी रह गई.

महिला के कान के अंदर एक जिंदा झींगुर कीड़ा दिखा, जिसे फिर ऑपरेट करके निकाल लिया गया. तब जाकर महिला की जान में जान आई. महिला धमतरी के जोधापुर वार्ड की थी, जिसे पता ही नही चला कि कब और कैसे उसके कान में ये जीव घुस गया.  

Related Articles

Back to top button