Dhamtari: जब 4 लोगों ने मिलकर कर दी सहायक राजस्व निरीक्षक की पिटाई….जानिए इसके पीछे की वजह

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) नगर निगम के कर्मचारी आज टैक्स वसूली के लिए शहर के कोष्टापारा वार्ड में पहुँचे थे.इस दौरान टैक्स वसूली को लेकर बकायादार ने बहस शुरू कर दी.वही तैश में आकर 4 लोगो ने निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक की पिटाई कर दी. (Dhamtari) घटना के बाद निगम के सभी कर्मचारी शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुँचे है.

(Dhamtari) दरअसल नगर निगम में टैक्स वसूली अभियान चल रहा है.जिसके तहत निगम के कर्मचारी वार्डो में पहुँचकर बकायादारों से टैक्स वसूली कर रहे हैं. इसी सिलसिले में निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक खिलेश्वर साहू अपने टीम के साथ टैक्स वसूली के लिए कोष्टापारा वार्ड में गए थे.जंहा पर एक बकायादार ने बहस करते हुए खिलेश्वर साहू के साथ मारपीट शुरू कर दिया.इस दौरान 4 लोगो ने सहायक राजस्व निरीक्षक को लाठी डंडे से पीटने लगा.

निगम के राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर ने बताया कि मारपीट करने वाले व्यक्ति का करीब 18 हजार का टैक्स बकाया है.वही निगम के सभी कर्मचारियों ने मारपीट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.कार्रवाई नही होने पर कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की बात कह रहे है.

Exit mobile version