Dhamtari: हमने गंगाजल लेकर कभी नहीं ली शराबबंदी की शपथ, ये भाजपा की फैलाई अफवाह…मंत्री अनिला भेड़िया का बयान…

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले का प्रभार मिलने के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया धमतरी प्रवास पर थी। वहां मीडिया से बात करते हुए शराबबंदी के वादे पर मंत्री अनिला भेड़िया का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि  हमने गंगाजल लेकर शराब बंदी की शपथ कभी नहीं ली। ये भाजपा की फैलाई हुई अफवाह है। (Dhamtari) क्या किसी ने या आपने हमें गंगाजल की सौगंध लेते हुए देखा है.? सरकार बंद भी कर देगी तो आदिवासी शराब बना कर अपनी जरूरत पूरी करेंगे।

Dhamtari: हमने गंगाजल  लेकर कभी नहीं ली शराबबंदी की शपथ, ये भाजपा की फैलाई अफवाह...
Exit mobile version