धमतरी

Dhamtari: एनीकट के ऊपर बहता पानी, जान जोखिम में डालकर बाइक से जाते लोग…..कही बन ना जाए खतरा

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के नगरी इलाके में हुई अच्छी वर्षा के बाद महानदी में सीजन के पहला उफान आया है। हालांकि ये उफान महानदी के उद्गम के करीब ही है। ये नज़ारा सिहावा के कर्णेश्वर एनीकट का है। जिसके ऊपर से पानी चल रहा है।

(Dhamtari) आप देख सकते है कि कुछ लोग पानी के बहाव के बीच से होकर एनीकट पार कर रहे हैं, जो खतरनाक हो सकता है, लेकिन इस बारिश से सभी काफी खुश है। आम आदमी के साथ किसानों के लिए ये पानी अमृत साबित होगा।  

Chhattisgarh में बनेंगे 4 और नए जिले, देखिए विधानसभा अध्यक्ष के बयान का ये वीडियो

(Dhamtari) लोग चाहते है कि अभी इसी तरह की बारिश लगातार होनी चाहिए, यहाँ ये बताना जरूरी है कि  भारी वर्षा धमतरी के सिर्फ नगरी सिहावा इलाके में हुई है। बाकी जिले में अभी सामान्य वर्षा ही दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button