संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) उज्जवल दीवान के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ के फोर्स विभाग का वेतन 2800 ग्रेड पे करने, वेतन विसंगति दूर करने, संविलियन करने, समान काम समान वेतन और अन्य मांगों को लेकर 6 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (जिला बल/ सशस्त्र बल/ ट्रेड आरक्षक), सहायक आरक्षकों, गोपनीय सैनिकों, नगर सेना, जेल प्रहरियों के परिजनों के साथ मिलकर अटल पार्क नया रायपुर में इकट्ठा (Dhamtari)होकर रैली निकाल कर मंत्रालय तथा पुलिस मुख्यालय का घेराव किया जाना है। जिससे लेकर प्रशासन सकते में हैं। इसलिए विभाग की तरफ से एक पत्र भी जारी किया गया है।
(Dhamtari)जिससे साफ नजर आ रहा है कि उज्जवल दीवान की मुहिम तेजी से पूरे छत्तीसगढ़ में फैल गई है और अब देखना ये है कि सरकार जवानों की मांगे मानती है या जवानों के परिजन माँग पूरा होने तक पुलिस मुख्यालय व मंत्रालय का घेराव जारी रखते हैं या फिर कोई बीच का मार्ग निकलता है।