धमतरी

Dhamtari: 12 नग हीरे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, ग्राहक ढूंढने मैनपुर से बनियाडीह की तरफ आ रहे थे आरोपी, चढ़े पुलिस के हत्थे

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में हीरा तस्करी के मामले में दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 12 नग हीरा जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को थाना बोराई पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी जो कि ग्राहक ढूंढते हुए मैनपुर से बनियाडीह की तरफ आ रहे है। टीम के द्वारा आरोपियों के जेब से 12 नग हीरा जप्त किया गया। (Dhamtari) आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 41, 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम ईशु शर्मा, डगेंद्र नेताम निवासी कांटाकुर्रीडीह, धमतरी बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button