Uncategorized
Dhamtari: सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, शादी कार्यक्रम अटेंड कर लौट रहे थे घर
संदेश गुप्ता@धमतरी। सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बीते रात्रि की है। मिली जानकारी के अनुसार नगरी से धमतरी मेन रोड पर दलदली के पास कार ने बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक लोमश साहू और उमेश धीवर मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक अन्य युवक अभय शांडिल्य का पैर टूट गया। जो गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें नगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत को देखते हुए धमतरी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीनों युवक अमाली शादी कार्यक्रम अटेंड कर अपने घर राजपुर लौट रहे थे। वहीं कार धमतरी से नगरी की तरफ आ रहा था। कार किसी पन्ना सिन्हा का बताया जा रहा है..इधर घटना की सूचना मिलते ही नगरी पुलिस मौके पहुँचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।