
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बीते 12 मई को वीडब्ल्यू कैनयन होटल के सामने कट्टे से फायर कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के नाम जतिन तलरेजा और अनिल पोपतानी है. एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट और चोरी के दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं. इसके अलावा घटना में इस्तेमाल किया गया एक कट्टा, चार पीस खाली कारतूस, एक पीस दो पहिया वाहन और एक पीस धारदार चाकू भी जब्त किया गया है.