Dhamtari: 6 लाख ले उड़े चोर, शराब दुकान में शटर तोड़कर चोरी, मुर्गी फार्म की बिजली को काटकर दिया अंजाम
संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के नगर पंचायत मगरलोड के देशी शराब दुकान में चोरों ने लूट को अंजाम दिया है। जहां उन्होंने देशी शराब दुकान का शटर तोड़कर गल्ला को उठा कर ले गये है।
(Dhamtari) जानकारी के अनुसार गल्ले में लगभग 6 लाख रुपये थे। बताया जा रहा है कि पूरी घटना बीती रात 1 बजे की है, चोरों ने घटना को अंजाम देने के पहले शराब दुकान के पास में लगे मुर्गी फार्म की बिजली को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
(Dhamtari) वहीं जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर मगरलोड पुलिस टीम धमतरी सायबर सेल की टीम और पुलिस अधीक्षक धमतरी पहुंचे हुए है बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
बता दे कि पिछले दिनों रावां के शराब दुकान में भी चोरी हो चुकी है। जहां पर चोरों ने 14 लाख से भी ज्यादा के रकम पर हाथ साफ कर दिया था और उसका अभी तक पता नही चल पाया है।