Dhamtari: पुलिस के भेष में चोर….लूट लिए 2.50 लाख रुपए….जब व्यापारी को हुआ आभास…फौरन किया ये काम

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) शहर में कोलकाता का व्यापारी लूट का शिकार हो गया। लुटरे नकली पुलिस बनकर व्यापारी का ढाई लाख रुपये ले उड़े। अब पुलिस लुटरों की तलाश में जुट गई है।

(Dhamtari) जानकारी के मुताबिक शनिवार को कोलकाता का साबिर हुसैन बैग, कपड़े लेकर व्यापार के सिलसिले में धमतरी आया था। उसके पास एक बैग था। जिसमे नगदी रकम थी। लुटेरों ने लगातार उसका चुपके से पीछा किया।

Ambikapur: मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता की आवश्यक, 10 विकास खण्डों में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम

(Dhamtari) व्यापारी साबिर जैसे ही आठवानी गली में घुसा। वैसे ही दो बाइक सवारों ने उसे रोका। सादे कपड़ों में आये बाइक सवारों ने एक आईडी कार्ड दिखाकर खुद को पुलिस बताया। जांच के नाम पर साबिर का बैग लेकर कुछ देर देखा। नगदी निकाल ली। जिसका साबिर को फौरन पता ही नही चला। बाद में जब पैसे गायब होने का पता चला तब पुलिस को सूचना दी गई। अब पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Accident: भीषण सड़क हादसा……ट्रक और कार में हुई जबरदस्त टक्कर….जिंदा जले 7 लोग…मचा कोहराम

Exit mobile version