Dhamtari: अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप..वन विभाग की कार्रवाई…

संदेश गुप्ता@धमतरी।  (Dhamtari) वन विभाग के टीम ने खेती के लिए 72 हेक्टेयर वनभूमि पर किए गए अवैध कब्जा को हटाया है। वही इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।

(Dhamtari) बताया जा रहा है कि जिले के बिड़गुड़ी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भीतररास ग्राम पंचायत के आश्रित भांटखार के कुछ लोगों ने 72 हेक्टेयर वनभूमि में साल 2016 से अतिक्रमण किया हुआ था। (Dhamtari) जहाँ खेती के लिए  मेड़ भी तैयार किया जा रहा था। जिसको खाली करने वन विभाग ने लोगों को पहले भी नोटिस जारी कर चुका था।

जिसके बाद भी लोग जमीन को छोड़ नहीं रहे थे। जिसके चलते वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

Exit mobile version