जिलेछत्तीसगढ़दंतेवाडा

एनएमडीसी के 14 नम्बर खदान में नक्सलियों ने की आगजनी, 70 से 80 की तादाद में थे माओवादी, करोड़ों का नुकसान

शिवेंदु द्विवेदी@दंतेवाड़ा। एनएमडीसी के 14 नम्बर खदान में नक्सलियों ने आगजनी की। लगभग 70 से 80 की तादाद में माओवादी थे । एनएमडीसी के डम्परों को आग के हवाले किया। सुरक्षाबलों व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू किया। किरंदुल थाने क्षेत्र का मामला है।

जानकारी के मुताबिक जिस डंफर को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है, उसकी कीमत 5 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। अहम बात ये है आज ही इस डंफर की पूजा पाठ कर 14 नंबर डिपोजिट में काम के लिए भेजा गया था। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। आगजनी की वारदात की गहनता से जांच कर रही है। विधान सभा चुनाव के दौरान वारदात को अंजाम नही दे सके नक्सलियों ने सॉफ्ट कॉर्नर को टारगेट कर अपनी उपस्थित दर्ज करवाई है।

Related Articles

Back to top button