Dhamtari: खदान के ठेकेदार की मनमानी, फिर विरोध करने पर दादागिरी…परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में सरकार की नई रेत नीति से रेत तो सस्ती नही हो सकी। लेकिन इसके कारण लगातार गांवों में समस्या जरूर बढ़ गई है। लगभग सभी रेत खदानों का ग्रामीण विरोध करते रहे हैं और हर जगह एक ही शिकायत रहती है।
इस बार बड़ी करेली के करीब 700 ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट में धावा बोला।(Dhamtari) मेन गेट पर सड़क में बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
(Dhamtari) ग्रामीणों ने बताया कि खदान का ठेकेदार मनमानी करता है और विरोध करने पर दादागिरी करने लगता है। गाँव वालों को खदान के कारण लाश दफनाने की जगह नही मिल रही है।
वहीं लोगो को डर है कि मनमानी खुदाई से बरसात में नदी का पानी गाँव में घुस सकता है। ग्रामीण चाहते है कि गाँव का खदान पूर्ण रूप से बन्द कर दिया जाए। जबकि धमतरी कलेक्टर का कहना है कि ये ठेकेदार और गाँव के किसी आदमी के बीच आपसी तनातनी के कारण विरोध हो रहा है।