Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
धमतरी

Dhamtari: आने वाली थी बारात, मौके पर पहुंचकर चाइल्ड लाइन व महिला एवं बाल विकास विभाग व पुलिस विभाग संयुक्त टीम ने रूकवाया बाल विवाह

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के कुरूद एरिया में एक गांव से सूचना मिली कि एक गांव में नाबालिग लड़की की शादी की जा रही हैं मौके पर गाँव पहुंच कर चाइल्ड लाइन व महिला बाल विकास विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम पहुंच कर ईडी, जन्मप्रमाण पत्र वेरिफिकेशन किया गया जिसमें लड़की की उम्र 17 साल 9 माह हो रही हैं वही आज चर्रा गांव से बारात आने वाला था। जिसके बाद मोबाइल से फोन करके बारात को वापसी करवाया गया।

(Dhamtari)  नाबालिग लड़की के माता पिता को चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक नीलम साहू ने कानून के बारे बताया कि बाल विवाह करना क़ानूनन अपराध है बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 भारत सरकार का एक अधिनियम है जिसे समाज में बाल विवाह रोकने हेतु लागू किया गया है साथ ही बाल विवाह करने वाले वयस्क पुरुष या बाल विवाह को सम्पन्न कराने वालो को अधिनियम के तहत दो साल का कठोर कारावास और एक लाख रुपये जुर्माना या सजा से दंडित किया जा सकता है।

(Dhamtari) फिर वचन लिया कि मेरे लड़की के उम्र 18 होने के बाद शादी करेंगे या सहमति लिया और वचन पत्र भरवाया गया साथ मैजूद महिला एवं बाल विकास विभाग से मनोज साहू,प्रमोद नेताम, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक नीलम साहू ,टीम सदस्य देवानंद महमल्ला, पुलिस विभाग से ए.एस.आई पुष्पेन्द्र ध्रुव, महिला आरक्षक उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button