Dhamtari: खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर नीली बत्ती कार में घूम रहा था आरोपी, अब पुलिस ने दबोचा

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर शहर में घूम रहे एक आरोपी को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दे कि कोतवाली थाना इलाके में एक सेंट्रो कार में नीली बत्ती लगाकर एक शख्स घूम रहा था. खुद को सीआईडी का अफसर बताते हुए अपने पास वॉकी टॉकी, माइक कैमरा और कॉम्बेट वर्दी पहनकर शहर में तेज गति से कार चला रहा था. (Dhamtari) जिसे पुलिस ने रोका और पूछताछ किया. जिसके बाद कार्रवाई की गई है.

(Dhamtari) दरअसल धमतरी सिविल लाइन के पीछे रहने वाला अजय दास अपनी गाड़ी में ऑल इंडिया क्राइम, सीआईडी लिखकर घूम रहा था. उसे जब पुलिस अधिकारियों ने रोक कर पूछताछ की तब जाकर आरोपी की असलियत सामने आई. एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि आरोपी अजय दास को धारा 170, 419 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

उन्होंने कहा कि खुद को पुलिस अधिकारी बताकर आरोपी शहर में घूम रहा था उसके पास से पुलिस को वॉकी टॉकी, कैमरा माइक, सेंटो कार बरामद किया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है..

Exit mobile version