Dhamtari: मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण “शिक्षा दूत ” सम्मान से अलंकृत हुए शिक्षक मनोज कुमार साहू

धमतरी।(Dhamtari) शासकीय प्राथमिक शाला उड़ेना ,संकुल -छाती  के शिक्षक मनोज कुमार साहू सहायक शिक्षक  की पदस्थापना सन 2008 से  सेवा प्रदान कर रहे हैं । 2016 से प्रभारी प्रधान पाठक की भूमिका में अपनी लगन और मेहनत के बल पर  विद्यालय के स्तर को आगे उठाने में  इनका काफी योगदान रहा है ।

Preview Snippet Editor

Dhamtari: मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण “शिक्षा दूत ” सम्मान से अलंकृत हुए शिक्

(Dhamtari) अपनी सफलता की कहानी में उन्होंने बताया कि , शाला में बच्चो की ठहराव ,उपस्थिति दर में वृद्धि ,समुदाय को शिक्षा से जोड़ना ,के अंतर्गत -माता उन्मुखीकरण ,पृथक शाला गणवेश की ब्यवस्था ,मातृ संगठन का निर्माण ,संध्याकालीन शिक्षण ,विद्यालय विकास हेतु स्थानीय फंड निर्माण ,प्रिंट रिच निर्माण ,पालको के सहयोग से वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्य क्रम  का आयोजन ,बाल मेला ,पुस्तकालय मेला ,पुस्तक दान कार्य क्रम ,साबुन दान कार्य क्रम,इसी कड़ी में बच्चो में शैक्षणिक उपलब्धि के लिए टी एल एम निर्माण ,गणित कार्नर ,भाषा कार्नर ,अंग्रेजी कार्नर का निर्माण ,बच्चो में भाषायी कौशलों के विकास के लिए ,साप्ताहिक बाल पत्रिका “उड़ान” बाल पत्रिका का प्रकाशन  ,गणित विषय को रोचक बनाने के लिए खेल खेल में शिक्षा , स्टाफ में समन्वय स्थापित करना ,बच्चो को प्रतिदिवस नैतिक शिक्षा प्रदान करना ,समूह शिक्षण ,शून्य निवेश पर नवाचार गतिविधि आधारित शिक्षण ,समावेशी बैठक ब्यवस्था ,स्वच्छता हेतु सक्रिय बाल केबिनेट का गठन ,आदि क्षेत्रों में काफी बेहतरीन तरीके से योजना बना कर कार्य किया जा रहा है

(Dhamtari) वर्तमान समय में पढ़ाई तू हर द्वार पढ़ाई तुहर पारा सीख कार्यक्रम में गांव के पढ़े-लिखे नव युवक युवतियों को वॉलिंटियर्स शिक्षको की मदद में स्वयं गांव के पारा मोहल्ले में जाकर नियमित रूप से सेवा प्रदान किया जा रहा है।

  18 सितम्बर 2020 दिन शुक्र वार को जिला धीश कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने श्रीफल सम्मान पत्र व पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया इस सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी एडीओ आर एन मिश्रा मंच संचालक हरीश देवांगन विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीआर गजेंद्र एवं शिक्षा अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Chhattisgarh: अब इस जिले में खुलेगा महिला थाना, महिला आयोग अध्यक्ष ने डीजीपी से की चर्चा

मनोज कुमार साहू के सम्मानित होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीआर गजेंद्र सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारीअथर्व शर्मा सर बीआरसी ललित सिन्हा जी संकुल समन्वयक लोमप्रकाश सोनवानी ,समस्त स्टाफ प्राथमिक व माध्यमिक शाला के शिक्षको , संकुल के समस्त विद्यालयों के प्रधान पाठकों द्वारा ग्राम उड़ेना के सभी वरिष्ठ नागरिकों,ग्राम पटेल ताजेन्द्र चंद्राकर  ग्राम पंचायत उड़ेना  के सरपंच महोदया नेहा सदानंद साहू उप सरपंच महोदय  खम्भन साहू पंच मुकेश कुमार साहू, हेमंत कुमार साहू, लालाराम ध्रुव  विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार नवरंगे, उपाध्यक्ष शांति दीवान खिलावन चंद्राकर जी-(उपाध्यक्ष माध्यमिक शाला ,)अध्यक्ष मा. शाला भोज लाल साहू रूप राम साहू ,बिष्णु चंद्राकर ,एवम अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के समस्त साथियो ने हर्ष ब्यक्त कर बधाई सम्प्रेषित किये है ।

Exit mobile version