धमतरी

Dhamtari: फोन पर बात करना पड़ा महंगा, लड़कियों के परिजनों ने जमकर की युवक की पिटाई, थाने पहुंची शिकायत

संदेश गुप्ता@धमतरी| (Dhamtari) टेक्नोलॉजी के इस युग में प्रत्येक व्यक्ति अपने मित्र या प्रियजनों से मोबाइल के माध्यम से बात करना आम बात है, लोग एक दूसरे से संचार साधनों से ही जुड़ा हुआ है,लेकिन संचार साधनों का उचित उपयोग ही उसकी सार्थकता सिद्ध करता है। (Dhamtari) जहा जोरातराई में लड़की के परिवार वालों के द्वारा टाकेश्वर नाम के युवक को बेदम पिटाई किया गया है।

(Dhamtari) सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के परिवार के एक लड़की पीड़ित युवक से पूर्व में बात किया करता था। लेकिन वर्तमान में उक्त लड़के और लड़की की बात किसी भी प्रकार से नहीं होती है। फिर भी आरोपियों के द्वारा पीड़ित को हमारे परिवार के लड़की से बात करते हो कह कर बेदम पिटाई किया है।

 पीड़ित टाकेश्वर कुमार कोसरिया पिता किसून राम कोसारिया निवासी ग्राम दरबा अपने काम के सिलसिले में रोज की तरह ट्रैक्टर में लकड़ी खाली करने के लिए जोरातराई गया हुआ था। इस दौरान जोरातराई निवासी आरोपी जनदर्शन साहू,मेहतरू साहू, सलम साहू,रामलाल साहू,मोहन साहू,बिसनाथ साहू, व नागेश साहू के द्वारा संयुक्त रूप हमारे परिवार की लड़की से बात करते हो करके जातिगत गालियां देते हुए पीड़ित टाकेश्वर कोसरिया का हाथ रस्सी से बांध का डंडे से बेदम पिटाई किया।

 जिससे पीड़ित के हाथ की उंगली फैक्चर होने के साथ जांघ पर गहरे चोट के निशान साफ दिखाई दे रहा है साथ ही पीड़ित युवक के हाथ पैर को बांध कर निकट स्थित तालाब में फेकने की कोशिश आरोपियों के द्वारा किया गया है। इसके बाद पिटाई का विडियो बनाकर आरोपियों के द्वारा वायरल कर दिया गया।पीड़ित के लिखित शिकायत पर भखारा पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक भा.द.वी.294,323,506(B),147 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है..और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button