MP सीमा में पहुंचा 14 हाथियों का दल, एसपी और उनकी पत्नी पर किया था हमला, हाथियों से बचाव के लिए वन विभाग ने चिपकाए पोस्टर

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । (MP) जिले के एसपी त्रिलोक बंसल और उनकी पत्नि श्वेता बंसल को घायल करने वाला 14 हाथियों का दल अब मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंच गया है। इसके पहले मरवाही वनमंडल के पेंड्रा रेंज के अमारू होते हुये यह दल अचानकमार टाईगर रिजर्व जा पहुंचा था। अचानकमार टाइगर रिजर्व में घुसा जंगली हाथियों का दल अब मध्यप्रदेश के जंगल की ओर चला गया है। 2 दिन तक 14 हाथियों के दल ने एटीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण किया और अब मध्यप्रदेश के डिंडौरी-करंजिया के जंगलों में प्रवेश कर चुका है। हालांकि एटीआर के अफसरों को पूरा अनुमान है कि हाथियों का दल फिर वहां से लौटकर एटीआर में आएगा। इसलिए उन्होंने एटीआर के जंगल में बसे गांवों तक यह खबर फैला दी है।
(MP मुनादी कराने के साथ दीवारों पर हाथियों से बचाव के लिए पोस्टर चिपकवा दिए हैं। इसके अलावा अब नुक्कड़ नाटक के जरिए गांव वालों को हाथियों से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे। 14 हाथियों के दल में बच्चे भी शामिल हैं।
यह दल बेलगहना के खोंगसरा, मोहाली बीट से एटीआर के जंगल में घुसा था। यहां कूबा से अतरिया, रंजकी, आमाडोह होते हुए एमपी की ओर निकल गया है। लौटते समय वे एटीआर आएंगे और कितने दिनों तक यहां के जंगल में भ्रमण करेंगे इस बात की चिंता अफसरों को सता रही है। (MP क्योंकि पिछले वर्ष 2020 में जब हाथियों का दल एटीआर में आया था तो बाघों की गणना के लिए लगाए गए कैमरों को तोड़ दिया था। अफसरों को डर है कि कहीं जंगल के साथ गांव वालों को नुकसान न पहुंचा दें.