
संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में बाइक से गांजे की तस्करी का मामला सामने आया है। जिसमें यूपी के युवक को गांजे के साथ पकड़ा गया है। कुरूद पुलिस के मुताबिक सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे यूपी के मिर्जापुर का युवक राकेश प्रजापति बाइक की डिक्की में गांजा भरकर कुरूद की ओर से रायपुर की ओर जा रहा था। (Dhamtari) जिसे कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया।
(Dhamtari) थाना प्रभारी सेंगर ने बताया कि युवक के कब्जे से 36 किलो गांजा जप्त किया गया है। जोकि करीब 2.50 लाख रुपये का है। युवक उड़ीसा की ओर से गांजा लेकर आ रहा था। जिस पर 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।