धमतरी

Dhamtari: आबकारी विभाग की छोटी लापरवाही….बनी लाखों के लूट की वजह……पुलिस का बड़ा खुलासा…जिसे पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) धमतरी के मगरलोड शराब दुकान में हुई लाखों की लूट के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जो हैरान करने वाला तो है ही साथ मे ये भी दिखाता है कि एक छोटी सी लापरवाही से कैसे बड़ा नुकसान हो सकता है।

(Dhamtari) जी हाँ बीते सोमवार की रात मगरलोड की शराब दुकान में 6 चोरों ने धावा बोला था और 5 लाख 81 हज़ार रुपये तिजोरी सहित उड़ा ले गए।

(Dhamtari) हालांकि पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर ही रकम सहित आरोपियों को पकड़ लिया था, मामले की मुकम्मल जांच के बाद पुलिस ने बताया है कि, जब चोर आये तो उन्होंने दुकान के दो चौकीदारों को कमरे में बंद कर दिया। लेकिन उनका मोबाइल फोन नही छीना।

लूट की वारदात को अंजाम देने में करीब आधे घण्टे का वक्त लगा। इस बीच चौकीदार के पास मौका था कि वो पुलिस को फौरन सूचित कर दे। लेकिन उसके पास पुलिस का नंबर ही नही था।

चौकीदार ने जरूर इधर उधर कुछ लोगो को फोन कर के बताया भी की चोरी हो रही है, लेकिन यही जानकारी अगर पुलिस को उस वक्त मिल जाती तो शायद चोर रंगे हाथ पकड़े जा सकते थे।

इस खुलासे के बाद पुलिस ने आबकारी महकमे को कहा है कि सभी शराब दुकानों में पुलिस और आपात सेवा के फोन नंबर चस्पा करवाएं।

आपको बता दे कि धमतरी में अभी तक दो शराब दुकानों में लूट हो चुकी है ऐसे में, सुरक्षा को लेकर ऐसी लापरवाही चिंताजनक है।

Related Articles

Back to top button