छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, जैन साधु-साध्वी को बिना परिचय वैक्सीन लगवाने का किया आग्रह

रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को खत लिखा है। जिसमें उन्होंने 10 हजार से अधिक जैन साधु-साध्वी कोरोना वैक्सीन लगाने की बात का जिक्र किया है।
(Chhattisgarh) उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि जैन समाज के साधु-साध्वी सत्त प्रवास में रहते हैं। उनके पास ना कोई परिचय पत्र, आधार कार्ड और किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं रहता है। जिसकी वजह से साधु-साध्वी टीकाकरण से छूट रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया है कि जैन समाज के सभी साधु-साध्वी को बिना किसी प्रमाण पत्र के वैक्सीन लगाया जाए।