धमतरी

Dhamtari: सामान बेचकर लौट रहे थे घर, आए कार की चपेट में…फिर जो हुआ..पढ़िए पूरी खबर

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) रविवार को मुजगहन के पास गाड़ी क्रमांक cg07 BX 4787 अभय राज सिंह निवासी भिलाई अपने 2 बच्चे व पत्नी के साथ जगदलपुर से भिलाई जा रहे थे.

(Dhamtari)तभी मुजगहन के पास मनीषा कुम्भकार जो दीवाली पर्व के चलते सामान बेचकर जा रही थी. तभी उन्हें कार ने अपने चपेट में ले लिया. जिसे गंभीर चोट आई. जिसका तत्काल पोटियाडीह स्कूल जा रहे रेडक्रास सड़क सुरक्षा मित्र जिला संगठन प्रदीप कुमार साहू ने प्राथमिक सहायता मलहम पट्टी कर शासकीय अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था किया.

Bijapur: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

(Dhamtari)श्याम कोल्डस्टोरेंज पोटियाडीह के पास यही कार अनियंत्रित होकर चकनाचूर हो गया. उनके 2 बच्चे पूर्णरूप से  सुरक्षित जो कुदरत की मेहरबानी लगता है. उनके पत्नी को चोट आई है. उसे भी रेडक्रास के प्रदीप कुमार साहू ने त्वरित फास्टेड देकर मलहम व पट्टी कर उन्हें सहायता पहुंचा कर 2 लोगों को बचाया.

Dhamtari: सदर में जाम..चार दर्जन स्टाफ..और ऐसी है हालत…देखिए नियमों की धज्जियां उड़ाता ये वीडियो

पिछले कई वर्षों से कइयों दुर्घटना ग्रस्त लोगों की जान बचाने में कोई कसर नही छोड़ी है. वही एएसपी मनीषा रावटे ठाकुर को सूचना दिए और एएसपी ने पेट्रोलिंग टीम को पहुचने का निर्दश दिए. वही घायलों की उपचार एक निजी अस्पताल में  जारी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button