
बिलासपुर: बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। नवरात्रि के जगराते के दौरान हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जगराता स्थल से कुछ ही दूरी पर खून से सनी युवक की लाश बरामद की गई है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनंदन नगर की घटना है।
अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया गया है। इलाके में दहशत का माहौल, मौके पर पुलिस टीम पहुंची। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।